आज महेंद्रगढ़ में कृषि विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में राजस्थान के सीकर में आयोजित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाइव देखा गया। उसके बाद प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र का उद्घाटन पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने किया। इस अवसर पर रामबिलास शर्मा ने कहाकी प्रधानमंत्री जी ने किसानों के जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया और हमने प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 करोड़ किसानों के खाते में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए किसानों के कल्याण के लिए भेजे हैं उन्होंने कहा कि 2024 में भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार अपना प्रधानमंत्री मान लिया है उन्होंने कहा कि कल कनीना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम करने के लिए आ रहे हैं हमने सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं।
कृषि अधिकारी डॉ अजय यादव ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक लाख 25 हजार किसान समृद्धि केंद्रों को समर्पित किया है और इस मौके के उपलक्ष में आज ही के दिन आज एक बटन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 लाख किसानों के खाते में पैसा आज डाला गया है। उन्होंने कहा कि किसान समृद्धि केंद्र जो बनाए गए हैं उनका मुख्य उद्देश्य यही है कि किसानों को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़े और जो किसानों की जरूरतें हैं कृषि के कार्य में वह एक ही केंद्र पर मिल जाए।