तोशाम अनाज मंडी में आज बीजेपी का पन्ना प्रमुख कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। कार्यक्रम में ओमप्रकाश धनखड, जेपी दलाल, धर्मवीर सिंह, अनिता मलिक, शशि परमार, विक्रम तंवर, शंकर धूपड़ मौजूद थे, लेकिन उनके सामने की आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही। ये वाक्या इस बात का उदाहरण है कि तोशाम की जनता के दिलों में मैडम श्रीमती किरण चौधरी ही है और वो किसी अन्य को यहां फटकने भी नहीं देंगे।
