Breaking News

आज नवरात्रि का चौथा दिन है

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्रों का आगाज बहुत ही शानदार रहा था।

आज नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है। मां दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है। मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं। कहते हैं जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था, तब मां कूष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी। मां कूष्मांडा की पूजा से बुद्धि का विकास होता है। साथ ही जीवन में निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है।

आज चौथे दिन भक्तों की संख्या में थोड़ा इजाफा देखा गया।

सुबह 4 बजे ही श्रध्दालु लाइनो में दिखे।

वहीं आज ज्वालामुखी में मेघ खूब जमकर बरसे जिस बजह से श्रद्धालु भीगते हुए जयकारों के साथ ज्वालामुखी मन्दिर में पहुंचे।

बाहरी राज्यो से आये श्रद्धालुओ ने बताया कि दर्शन सुविधाजनक हुए कोई परेशानी नही हुई, प्रसाशन के इंतजाम बेहतर दिखे केवल बारिश में टेंट व वाटर प्रूफ टेंट की कमी नजर आई।

About ANV News

Check Also

सोलन में पानी सीवरेज सहित पार्किग की समस्यां का जल्द होगी हल

सोलन शहर में सर्वाधिक पानी , सीवरेज व पार्किग की समस्यां से लोग जुझ रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share