बलटाना वार्ड नंबर 1वैशाली एनक्लेव में भव्य राम कथा का आयोजन का आज सातवां दिन है जिसमें व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक परम पूजनीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा आज श्रोताओं को मार्मिक तरीके से माता सीता के हरण की कथा विस्तार पूर्वक सुनाया । आज के मुख्य अतिथि अरविंद सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा मौली जागरण चंडीगढ़ और मनोज सोनकर पार्षद वार्ड नंबर 7 चंडीगढ़ कि मौजूद रहे और आज के मुख्य जजमान महेश तिवारी और देवी प्रकाश सिंह है और कथा स्थल पर आए हुए श्रोताओं ने बहुत ही उत्साह के साथ कथा का श्रवण किया यह कथा विश्वकर्मा सेवा समिति के द्वारा करवाई जा रही है
