आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी के मेडिकल सेल द्वारा सेक्टर 22 सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे मनाया गया जिस में संजय टंडन जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए उनके साथ ही भाजपा के रानी झाँसी के ज़िला अध्यक्ष जातिंदर मल्होत्रा,मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस भंडुला,सह संयोजक डॉ आर एस बेदी ,डॉ आलोक आहूजा,डॉ संजीव भाटिया,रवि रावत,दीपांशु सूद ,श्यामल बिस्वास,तरुण,तपस सरकार आदि उपस्थित थे।

डाक्टर्स डे, डॉ. बिदान चंद्र रॉय की याद में किया जाता है। वह एक प्रतिष्ठित चिकित्सक और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सर्जन थे। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और 1 जुलाई 1962 को वह अपने स्वर्गीय निवास के लिए चले गए। वह पश्चिम के मुख्यमंत्री भी थे। भाजपा की मेडिकल सेल ने विशेष रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविर आयोजित किए और डॉक्टर दिवस मनाया
संजय टंडन ने सभी डॉक्टर्स को बधाई दी उन्होंने कहा डॉक्टर्स ही हैं जो एक ईन्सान की जान बचाते हैं और उनके चेहरे पर हमेशा ख़ुशी देखी जाती है ।इस उपलक्ष्य पर भाजपा मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस भंडुला ने डॉक्टर्स को जेनेरिक दवाई लिखने के धन्यवाद किया डॉक्टर्स ने केक काट कर आज का डॉक्टर्स डे मनाया