हांसी नगर परिषद में आज सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी LTC व तेल साबुन व वीभन्न मांगो को लेकर ये प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी प्रधान बलजीत ने बताया कि पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की मांगे पेंडिंग पड़ी है जिसको लेकर उन्होंने नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण इलवादी व कार्यकारी अधिकारी राजा राम को अपनी मांगों के बारे अवगत करवाया लेकिन उन्हीने खाली अश्वासन के सिवा कुछ नही दिया। बलजीत का कहना है कि उन्हीने आज किये प्रदर्शन से पहले नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन को अपनी मांगे पूरी करने के लिए 72 घंटो का वक़्त दिया था लेकिन 72 घंटे बिट जाने के बाद भी मांगे पूरी नही की गई। जिसके कारण मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे परी नही होती तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा।
वही नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण इलावादी से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उनका कहना था कि कर्मचारियों की एलटीसी व तेल साबुन की मांग है जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।