Breaking News

यमुनानगर के  लघु सचिवालय में स्थित तहसील में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ

:यमुनानगर के  लघु सचिवालय में स्थित तहसील में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कुछ युवकों ने तहसीलदार के कार्यालय में चल रही पटवारियों की बैठक में कुछ पटवारियों को पीटना आरंभ कर दिया। बीच-बचाव करने आए अभिषेक पटवारी का आरोप है कि जब उसने दरबारी लाल नाम के एक युवक को शांत रहने को कहा तो उसने कहा कि तू रुक अभी बताता हूं और बाहर चला गया थोड़ी देर में आठ दस युवकों के साथ आया और आते ही ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। गाली गलौच करते  उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तहसीलदार जोगिंदर शर्मा ने आरोप लगाया कि आरोपी दरबारी लाल कई दिनों से उन्हें फोन और मैसेज कर रहा था तथा मैसज के द्वारा कह रहा था कि तुमने मुझसे दुश्मनी  ले ली है दरअसल वह चंदे के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था और मैंने उसे पैसे नहीं दिए ।आज जब मीटिंग चल रही थी तो वह मीटिंग में आया उसे कुछ देर बाद आने के लिए कहा गया तो वह तैश में आ गया अभिषेक पटवारी ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उससे उलझ पड़ा। अभिषेक पटवारी ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। थाना हुडा में जांच अधिकारी ज्ञान सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है की तहसीलदार पटवारियों की बैठक ले रहे थे कि दरबारी लाल ने आकर गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में बनती कार्रवाई की जाएगी।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share