आज किसान नेताओं की चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के साथ होने वाली बैठक में मांगों को रखा जाएगा। इनमें पंजाब, राजस्थान के किसानों को रिहा करने, पंजाब में जिस किसान की मृत्यु हुई है, उसे मुआवजा व शहर में जिस युवा किसान की टांग कटी है, उसके उपचार का खर्च व मुआवजा शामिल है। वहीं किसान नेताओं ने बैठक में ऐलान किया कि अब धरने में किसानों के साथ महिलाएं भी आकर प्रदर्शन करेंगी। यह धरना दिन-रात चलेगा। अभी सांकेतिक रूप से धरना लगाया गया है। धरने को लेकर आगामी फैसला बैठक के बाद लिया जाएगा। (Chandigarh News)
