Breaking News

फरीदाबाद के गदपुरी टोल पर आज टोल प्रशासन

फरीदाबाद के गदपुरी टोल पर आज टोल प्रशासन की द्वारा फुल बॉडी चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें तमाम टोल कर्मचारियों के साथ- सात वाहन चालकों का भी फुल बॉडी चेकअप कराया गया इस मौके पर टोल मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि गदपुरी टोल प्रशासन समय-समय पर समाज हित में काम करता रहता है पहले भी कई बार ब्लड डोनेशन कैंप आई चेक अप कैंप और हेलमेट बांटने जैसे काम समाज इतने किए हैं और आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे।।

वही चेकअप करवाने के बाद टोल कर्मचारी ने बताया कि इस प्रकार के चेकअप कैंप आगे भी लगते रहनी चाहिए जो हमारे स्वास्थ्य के लिए ठीक है हम हमेशा रोड पर रहते हैं और जो हमारा फंड कटता है उसी के तहत यह चेकअप कैंप लगया गया है और दवाइयां भी दी जा रही है।।

About sash

Check Also

बहादुरगढ़ में बिजली के तार चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों पर बिजली का तार टूटकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share