Breaking News

Station संगड़ाह व DIEIT में लिया 3 दिवसीय प्रशिक्षण

(विजय आज़ाद)- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग के छात्रों द्वारा पुलिस थाना व DIEIT Computer Centre संगड़ाह में सोमवार से बुधवार तक आन जाब ट्रेनिंग हासिल की गई। छात्रों के साथ आए Security विषय के Vocational Teacher ओमप्रकाश कंठ, IT अध्यापक संदीप कुमार, LT रेणु कुमारी व कला अध्यापक वेद प्रकाश ने बताया कि, IT के 61 Students को DIEIT Computer Institute में Basic व Online Form भरने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

Security के 50 छात्र छात्राओं को पुलिस थाना संगड़ाह मे 3 दिवसीय प्रशिक्षण व पुलिस की कार्यप्रणाली संबंधित जानकारी दी गई। SHO बृजलाल ने छात्रों को साइबर क्राईम, FIR, NDPS व MV Act आदि की सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने व नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ तुरंत सूचना देने की भी अपील की।

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share