Breaking News
Tornado in China

Tornado In China: पूर्वी चीन में आए शक्तिशाली बवंडर ने ली 5 लोगों की जान, 137 घर हुए क्षतिग्रस्त

पूर्वी चीन में आए शक्तिशाली बवंडर के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी बुधवार को सरकारी मीडिया द्वारा दी गई। शाम करीब 5:20 बजे जियांग्सू प्रांत के सुकियान शहर के कुछ हिस्सों में बवंडर आया। राज्य प्रसारक सीसीटीवी ने मंगलवार को कहा।

इस शक्तिशाली बवंडर के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 137 घर नष्ट हो चुके हैं। इसके साथ ही बवंडर के दौरान फसल भूमि और सुअर फार्मों को भारी नुकसान पहुँचा है। इस बवंडर ने शहर में तबाही मची दी।

पूर्वी चीन में आए बवंडर की एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कई कारें इधर-उधर फेंकी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, इस दौरान कई कारें पलटी हुई भी दिख रही हैं और कही-कही घर नष्ट होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में बिजली और सड़क सेवा बहाल कर दी गई है।

चीन में बवंडर दुर्लभ हैं लेकिन हाल के वर्षों में जियांग्सू में इससे मौतें हुई हैं। पिछले साल बवंडर में प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2021 में चार लोगों की मौत हो गई। उसी दिन एक और बवंडर ने वुहान शहर में 8 लोगों की जान ले ली थी। हालांकि, इस बार भी बवंडर के कारण पूर्वी चीन में भारी नुक्सान देखने को मिल रहा हैं।

About ANV News

Check Also

Israel-Gaza Conflict

Israel-Gaza Conflict: हमास ने इजराइल पर डाले 5000 रॉकेट, 1 व्यक्ति की हुई मौत

इजराइल पर आज यानी शनिवार को गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादियों द्वारा तड़के दर्जनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share