Breaking News

एन एच मनाली चंडीगढ पर जबली के पास सडक पर टूरिस्ट बस पलटी

बिलासपुर जिला मुख्यालय के पास जबली के समीप कुनाला में एनएच मनाली चंडीगढ पर शुक्रवार सुबह हरियाणा से मनाली जा रही एक टूरिस्ट बस एचआर 38 ए बी 0007 सडक पर अचानक पलट गई। जिसमें सवार 41 यात्री घायल हो गए हैं । इस दौरान एक युवती की मौके पर मौत हो गई है। सभी घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर क्षेत्रीय भर्ती करवाया गया है। इनमें एक यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर किया गया है। वहीं , सडक दुर्घटना का पता चलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस हरकत में आ गई । और तुरंत राहत व बचाव कार्यो में जुट गई।
बिलासपुर से कश्मीर ठाकुर

About sash

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share