पर्यटकों के पर्यटन नगरी मनाली पहुंचते ही वीरानगी दूर होने लगी है। हालांकि वोल्वो अभी मनाली से 16 किमी पीछे पतलीकूहल तक ही पहुंच रही है लेकिन वोल्वो बसों के पतलीकूहल पहुंचने से पर्यटकों को राहत मिल गई है। मंगलवार को 20 वोल्वो पतलीकूहल पहुंची। धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ने लगा है। पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ने से मनाली शहर में भी रौनक छाने लगी है। मनाली का पर्यटन कारोबार सड़कों की हालत सुधरते ही गति पकड़ेगा। पतलीकूहल से मनाली तक सात जगह सड़क अभी क्षतिग्रस्त चल रही है। मनाली के वोल्वो स्टैंड के पास समाजसेवी बुद्धि प्रकाश की पहल से सड़क दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हुई है। इस जगह मनाली के लोगों ने एक सप्ताह तक श्रमदान किया था।
शेष छः जगह भी 23 सितंबर से पहले सड़क दो तरफा वाहनों के लिए बहाल होने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि 23 के बाद वोल्वो बसें मनाली पहुंचना शुरु हो जाएगी। मनाली के पर्यटन कारोबारी रोशन ठाकुर, दीपक, बंशी व राजू का कहना है कि बाहरी राज्य के बहुत से पर्यटक मनाली आने की तैयारी में हैं। इन सभी पर्यटकों को वोल्वो से मनाली पहुंचने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि वोल्वो से मनाली पहुंचते ही पर्यटन कारोबार गति पकड़े लेगा। वोल्वो एसोसिएशन की चेयरमैन लाजवंती शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 20 वोल्वो पतलीकूहल पहुंची। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर तक वोल्वो के मनाली पहुंचने की उम्मीद है। लाजवंती ने बताया कि 20 सितंबर के बाद मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।