Breaking News

पंजाब रोडवेज पनबस के ट्रेक्टर वर्करों ने सभी डिपो के गेट पर रैली निकाली

(बुट्टा सिंह)- पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीसी संविदा वर्कर्स यूनियन पंजाब ने सभी डिपो के गेट पर गेट रैली निकाली, वहीं मुक्तसर साहिब डिपो के गेट पर रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश नेता ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को ऐसा लगता है पक्ष में विफल हो रही है और अब सरकार अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही यूनियनों को जनता के सामने उनकी अक्षमता उजागर होने के डर से दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन संघ विभाग को बचाने और अपनी वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए हर संघर्ष लड़ने को तैयार है।

संघर्ष क्योंकि हाल ही के संघर्ष के दौरान 19 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार के प्रमुख सचिव विजय कुमार जंजुआ की अध्यक्षता में परिवहन के शीर्ष अधिकारियों के साथ संघ की बैठक हुई थी, जबकि जंजुआ ने साफ कर दिया था कि वे बना रहे हैं कच्चे कर्मचारियों को सुरक्षित करने की नीति पर संघ भी इसके लिए समय देने को राजी हो गया।

About vira

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share