भिवानी, 07 जुलाई : शहर में इन दिनों बंदरों,आवारा कुत्तों व बेसहारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है। जिससे नागरिक खासे परेशान है। इसके अलावा शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं व पुलिस द्वारा गली-नुक्कड़ पर भी वाहनों के चालान बनाए जाने से नागरिक खासे परेशान है तथा जिला प्रशासन से इस ओर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग कर रहे है। आमजन की इन्ही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला के नेतृत्व में व्यापारी व नागरिक भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल से मिले तथा उन्हे अपनी समस्याओं का मांगपत्र सौंपा।

मांगपत्र के माध्यम से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि भिवानी में इन दिनों जगह-जगह पर दिन-रात बंदरों,आवारा कुत्तों व बेसहारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है। अब तो शहर में बंदरों व कुत्तों द्वारा काटे जाने तथा बेसहारा पशुओं द्वारा वाहन चालकों को चोटिल करने की घटनाएं रोजाना बढ़ती जा रही है। तौला ने कहा कि शहर में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है,जहां इन बंदरों,आवारा कुत्तों व बेसहारा पशुओं का जमावड़ा ना लगा रहता हो,जो कि दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण है। यही नही बेसहारा पशुओं का आतंक तो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालही में कुुछ दिन पहले एक बेसहारा नंदी द्वारा ई-रिक्शा चालक को अपना शिकार बनाया गया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई, जो कि गंभीरता का विषय है।
दीपक तौला ने कहा कि भिवानी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहनों के चालान काटे जा रहे है। जिसके कारण आए दिन व्यापारियों की शिकायत रहती है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कभी गलियों में तो कभी बाजार के मोड पर खड़े होकर भी चालान काटे जा रहे है, जिससे व्यापारियों में खासी परेशानी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एक व्यापारी को अपने व्यापार संबंधी कार्य के लिए कई बार बाजार के चक्कर लगाने पड़ते है,ऐसे मे ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हे नाजायज तौर पर तंग किया जाता है,जो कि गलत है। इसके अलावा शहर में बढ़ती चोरी,लूटपाट जैसी अपराधिक घटनाओं के कारण व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द बंदरो, आवारा कुत्तों व बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के अलावा जगह-जगह काटे जा रहे चालान व बढती अपराधिक घटनाओं पर पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि आवारा कुत्तों व बेसहारा पशुओं की समस्याओं से भी शहरवासियों को जल्द छुटकारा दिलवाया जाएगा व उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि वे बाजार में अतिक्रमण ना करें,जिससे बाजार में भीड़ का माहौल ना बनें।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य अतुल जैन,विशेष आमंत्रित सदस्य श्यामलाल गोटे वाला सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।