(अमरप्रीत सिंह)- बीते रोज हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में व्यापारियों को टैक्स की वन टाईम सेटलमेंट करने के लिए सद्भावना लिगेसी योजना पारित हुई है। जिस से हिमाचल प्रदेश के 50 हजार से अधिक व्यापारियों को लाभ होगा वहीं जिला सोलन में 3674 लंबित मामलों पर व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा । इस एक्ट के तहत व्यापारियों को जीएसटी से पूर्व लंबित पड़े मामलों का वन टाइम में ही सेटलमेंट हो जायेगा ।
बात करते हुए आबकारी विभाग के उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी देवकान्त प्रकाश खाची ने बताया कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंे बीते कल परित सद्भावना लिगेसी योजना से जिला सोलन में विभिन्न तरह के टैक्स के लिए तीन हजार 6 सौ 74 व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा ।वहीं राज्य डाटा विश्लेषण विभाग के प्रदेश संयोजक मुकेश षर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कैबिनेट द्वारा व्यापारियों को राहत देने के लिए सद्भावना लिगेसी योजना से हिमाचल प्रदेश के पचार हजार के करीब व्यापारियों को सीधा लाभ होगा जिनके वैट के समय के टैक्स पेंडिंग है। इस योजना के आने से वह मामले एक टाइम में ही सुलझ जायेंगे।