चैत्र नवरात्रों में ट्रैफिक व यातायात व्यवस्था पहले के नवरात्रों की कमियों को देखते हुए पुख्ता की गई है।
इस बार ज्वालामुखी में पहुंचने से पहले श्रद्धालुओं को नाके से गुजरना पड़ेगा जो कि कांगड़ा, देहरा व नादौन मार्ग पर लगाए गए हैं।
अगर शहर में भीड़ अधिक बढ़ती है तो ट्रैफिक को भी रोका जाएगा और थोड़ा-थोड़ा कर छोड़ा जाएगा ताकि शहर में भीड़ अधिक ना बढ़े।
इसके साथ ही तीनों मार्गों पर बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं।
इस संदर्भ में डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी शहर को अलग अलग सेक्टर में बांटा गया है।
शहर व मन्दिर परिसर में 80 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं इसके अलावा 12 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा वायरलेस स्थापित कर दिए गए हैं और कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं ताकि शहर कीअन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
सभी पुलिस व ट्रैफिक कर्मी पूरे शहर की गतिविधियों पर वॉकी टॉकी से भी नियंत्रण रख रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम बस स्टैंड व मंदिर में भी बनाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को ना हो।
अभी तक 120 जवान यहां पर ड्यूटी के लिए पहुँच चुके हैं और ये आंकड़ा करीब 200 जवानों तक पहुंचेगा।
इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
पुलिस विभाग पूरी कोशिश करेगा कि नवरात्र सुख शांति से व्यतीत हों और किसी को भी कोई परेशानी न आये।