Breaking News
Lucknow Road Accident

दर्दनाक हादसा: पहले ट्रक से टकराई कार, फिर पीछे से मारी डंपर ने टक्कर; हादसे में एक की मौत

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, यहां एक ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिस कारण ये हादसा हुआ।  जिस दौरान ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया तभी ट्रक के पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद कार के पीछे चल रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी। डंफर द्वारा कार को मारी गई टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि कार ट्रक के नीचे जा घुसी। वही, इस खौफनाक घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हुए।  जिसके बाद हादसे में घायल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को ट्रक के नीचे से क्रेन और कटर की मदद से निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के शहीद पथ पर एक तेज रफ्तार कार पहले ट्रक से टकराई, फिर कार के पीछे से आ रहे डंपर ने कार में ज़ोरदार टक्कर मार दी।  इस घटना के द्वारा कार सवार संतलाल की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि, कार चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसा इतनी ज्यादा भायवह था कि ट्रक के नीचे फंसी कार को क्रेन और कटर की मदद से निकला।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक की रफ़्तार काफी तेज़ थी और ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया , जिस कारण पीछे से आ रही कार चालक ने भी ब्रेक लगाए। इस दौरान कार के डंपर चल रहा था, जो सीधे कार में जा टकराया। इस वजह से कार ट्रक के नीचे चली गई थी।

घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। वही, मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे होने के तुरंत बाद पुलिस को घटना की सूचना दी और साथ ही फायर ब्रिगेड को कॉल किया। वही, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे फंसी को कटर और क्रेन की मदद से निकाला गया। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं|

About ANV News

Check Also

UP News

BTech छात्र से मोबाइल लूटने वाला आरोपी हुआ एनकाउंटर में ढेर, जाने क्या हैं पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज गाज़ियाबाद पुलिस ने आज सोमवार को इंजीनियरिंग (BTech) की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share