Breaking News
Haryana News

Haryana News : पानीपत में दर्दनाक हादसा, दसवीं कक्षा के छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत|

हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र ऋषि की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, दसवीं कक्षा के दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर स्कूल से लौट रहे थे। तभी अचानक सड़क पर खड़ी कार में बैठे चालक ने कार की खिड़की खोल दी जिससे स्कूटी टकरा गई और स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण वह रोड पर गिरे गए। पीछे से आ रही बस ने अपनी चपेट में ले लिया। (Haryana News)

जांच अधिकारी हिम्मत ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत जीटी रोड पर दमकल विभाग के सामने कार से टकरा कर एक्टिवा सवार दसवीं के दो छात्र सड़क पर गिर गए, इसी बीच पीछे से आ रही प्राइवेट बस का पहिया एक छात्र पर चढ़ गया और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी और दूसरा छात्र घायल हो गया। दोनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल छात्र का इलाज चल रहा है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया बस और कार के नंबर हमने नोट कर लिए हैं लेकिन दोनों के चालक मौके से फरार हैं पुलिस दोनों की तलाश करने में जुटी है|

आपको बता दे कि भावना चौक निवासी जशनदीप सिंह ने और उसका दोस्त तहसील कैम्प निवासी ऋषि मॉडल टाउन स्थित एक निजी स्कूल में 10 कक्षा में पढ़ते है। दोनों छात्र हर रोज की तरह एक्टिवा पर सवार होकर मंगलवार सुबह सात बजे घर से स्कूल के लिए निकले थे। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल से जल्दी छुट्टी हो गई थी. जिसके बाद वह अपने घर को लौट रहे थे और अचानक तभी दोनों बच्चो के साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ| ऋषि के पिता वेद प्रकाश बल्लभगढ़ स्थित मैट्ट्रेस सफारी कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। ऋषि दो भाइयों में छोटा था उसके बड़े भाई इशू चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा हैं| (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share