Breaking News
Punjab Road Accident

पंजाब में दर्दनाक हादसा, ट्राले में जा टकराई बारातियों की कार, हादसे में दूल्हे समेत 4 लोगों की हुई मौत

पंजाब में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं। ये सड़क हादसा मोगा स्थित अजितवाल कस्बे के करीब हुआ हैं। दरअसल, फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में बारातियों से भरी कार जिसमे दूल्हा भी था वह कार सड़क पर पराली से भरे खड़े ट्राला से जा टकराई। जिसमे दूल्हा सुखबिंदर सिंह समेत अन्य 4 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में मारे गए दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि दो की जगरांव के अस्पताल में मौत हुई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए समाज सेवा समिति के प्रधान गुरसेवक सिंह सन्यासी ने अस्पेताल में पहुंचाया गया।

आपको बता दें मृतक सुखविंदर सिंह पेंटिंग का काम करता था। उनकी दो बहनें शादीशुदा होने समेत एक भाई शादीशुदा है। सबसे छोटा सुखविंदर सिंह ही था, जिसकी आज बद्दोवाल में रहने वाली युवती से शादी होने वाली थी। वहीं थाना अजितवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की आगे की जांच शुरू कर दी हैं। हालांकि, सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिए  गए हैं और घायलों का अस्पताल में उपचार जारी हैं।

About ANV News

Check Also

Mansa News

Punjab: मानसा के गांव भंभे कलां में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव 24 दिसंबर को करवाने का ऐलान

चंडीगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव समय-सारणी और नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share