Breaking News
Shimla Road Accident

Shimla Road Accident: शिमला में दर्दनाक हादसा, चिड़गांव में एक टिप्पर खाई में गिरने से 3 मज़दूरों की मौत और पांच घायल|

हिमाचल प्रदेश के शिमला में दर्दनाक हादसे में तीन मज़दूरी की मौत हो गई. दरअसल, शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव में एक टिप्पर के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य ज़ख़्मी हैं। ये दर्दनाक हादसा रविवार शाम खशधार में हुआ। मृतक व घायल लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वाले मजूदर हैं। ये सभी लोग नेपाली मूल के हैं। मृतकों की शिनाख्त जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जिस दौरान जय बहादुर और दिल बहादुर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जबकि चालक दिनेश बहादुर ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी काम निपटाकर टिप्पर (एचपी 63-7198) में सवार होकर अपने निवास स्थानों की ओर जा रहे थे कि खशधार में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में जा गिरी| हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस द्वारा पांच घायल व्यक्तियों को खाई से निकाला। जिसके बाद इन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू लाया गया है। प्रथम दृष्टतया हादसे की वजह 19 साल के चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे का शिकार हुए ये मजदूर चिड़गांव में सड़क निर्माण में लेबर का कार्य कर कर रहे थे। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे को लेकर चिड़गांव थाना में मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही हादसे में घायल हुए पांचो व्यक्तियों का उपचार जारी हैं|

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share