Breaking News

करनाल मेरठ रोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा

करनाल के मेरठ रोड़ पर गांव नगला मेघा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ , एक ट्राला चालक ने बाईक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ट्राले के शीशे भी पत्थरो से तोड़े, घटना की सूचना मिलते ही DSP सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को काफी समझाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

जानकारी के करनाल के गांव कटा बाग के रहने वाले दो युवक देर रात को जब दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे तो पीछे से आ रहे थे तो गांव नगला मेघा के पास तेज रफ्तार ट्राला चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और बाइक को करीब कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान युवकों को ट्राला चालक ने बुरी तरह से कुचल दिया। दोनों युवकों को इस हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

वही घटना के बाद ट्राला चालक मौके फरार हो गया। ट्राले पर पंजाब का नंबर है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्राले के शीशे पर भी पत्थरों मारे और ट्राले में आग लगाने की कोशिश की। लेकिन कुछ लोगों ने व पुलिस ने लोगों को समझाया।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share