सरकाघाट। मार्शल आर्ट गेम्स ट्रेनिंग सेंटर सरकाघाट द्वारा एकदिवसीय कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमे सरकाघाट के आस पास के 10 प्रशिक्षुओं ने इसमें भाग लिया। इस परीक्षा के लिए राईजो तेकी गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी सेंसाई संतोष कुमार ने निरीक्षक के तौर पर बच्चों की प्रतिभा का आकलन किया। जिसमे अयान ठाकुर ने ब्राउन बेल्ट व अक्षिता ठाकुर, देवांश, अरमान ने ऑरेंज और शावी, समायरा, जिगर, जुबेल, आनवी ठाकुर, ओजस्वी ने येलो बेल्ट उत्म प्रदर्शन करते हुए हासिल की।
सैंसाई संतोष कुमार ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए, उनके ही शिष्य मोहित राणा व रोहित राणा द्वारा इस मार्शल आर्ट सेंटर को चलाने के लिए बधाई दी और आने वाले भविष्य में मार्शल आर्ट खेलो जैसे जूडो बॉक्सिंग वूशु अन्य सरकारी खेलो के लिए और कड़ी मेहनत करने की आशा की जिसमे वो देश व प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।
मार्शल आर्ट सेंटर सरकाघाट के संस्थापक मोहित राणा ने बताया की इस सेंटर के ट्रेनर रोहित राणा व टीम ने हाल ही में खेलो इंडिया गेम्स की तयारी करते हुए वूशु गेम्स में अनवी ठाकुर ने प्रदेश में रजक पदक व अरमान ने किकबॉक्सिंग नेशनल में कांस्य पदक हासिल किया है और आने वाले खेलो के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटे हुए है। इस सेंटर का उद्देश्य समाज में बच्चों को मार्शल आर्ट खेलो को बढावा देकर आने वाली पीढ़ी को देश के हर खेल में देश व प्रदेश को पदक दिलवाने के लिए प्रयासरत है और लोगो से आग्रह किया कि इसमें भेज कर अपने बच्चों को सेल्फ डिफेंस के साथ खेलों के लाभ लेने का प्रयास करें।