विकासखंड सुंदरनगर के तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बैनर तले तीन दिवसीय कृषि और पशु शखी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । जिसमें खंड समन्वयक किशोरीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को पशु और कृषि आजीविका बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का जानकारी दी गई । इसमें पशुपालन विभाग से डॉ श्रुति और राकेश ने महिलाओं को पशु का वैज्ञानिक तरीके से रखरखाव और बीमारियों से बचाव के तरीके की जानकारी महिलाओं को व्यवहारिक रूप में दी गई और कल्याण गौ सदन का भी दौरा करवाकर व्यावहारिक तरीके से महिलाओं को पशु और कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को यह भी जानकारी दी गई कि किस तरह से पशुओं के लिए सड़क का निर्माण किया जाता है और दूध के उत्पादन को हम कैसे बढ़ा सकते हैं और दूध से कौन-कौन से विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं की विधि भी व्यावहारिक रूप से बताई गई। जिससे महिलाओं के आय के स्त्रोत बड सकते हैं और महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपना और अपने परिवार का साधन संपन्न होकर क्षेत्र की और महिलाओं को जागरूक करके उनके लिए प्रेरणा स्रोत बन सकती। इस अवसर पर विकास खंड सुंदर नगर के विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर खंड समन्वयक किशोरीलाल अंजू ठाकुर रीमा कटोच सरोज गुड्डी देवी कल्पना शर्मा पूनम सहित विभिन्न गांव से माइले मौजूद रही।
