मुकतसर साहिब, 16 फरबरी (अमृत शांत)-पंजाब सरकार द्वारा आज देर शाम सम्य पंजाब के आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के किए गऐ तबादलों में मुक्तसर साहिब के नऐ एसएसपी के तौर पर आईपीएस अधिकारी हरमनबीर सिंह गिल्ल को अहम जिम्मेवारी से नवाजा गया है। उल्लेखनीय है कि मुक्तसर साहिब के एसएसपी का पदभार 15 दिन पहले आईपीएस अधिकारी उपेंद्रजीत सिंह घुम्मण के रिटायर होने के बाद खाली था। अस्थाई तौर पर जिले का कामकाज एसएसपी फरीदकोट देख रहे थे। वही 15 दिन बाद आज जिला मुक्तसर साहिब को नया एसएसपी मिलने से लोगों को सुरक्षा व न्याय का पुख्ता एहसास होना शुरू हो चुका है
