मीटिंग के दौरान मंडी में गेहूं की आवक को लेकर जानकारी ली गई, मंडी के असिस्टेंट सेकेट्री इंदरपाल ने मंत्री शर्मा को जानकारी देते हुए बताया की अभी तक करीब 15 हजार क्विंटल गेंहू मंडी में आ चुका है और सरकारी खरीद होने का इंतजार है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ मंडी में किसानों को गेहूं लाने में कोई दिक्कत ना आए उसके लिए भी हिदायत दी गई है। इसके अलावा किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था को भी बेहतर रखने दिशा निर्देश दिए गए। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की किसान चिंता न करें सरकार उनका कोई नुकसान नही होने देगी।
