मनाली। कुल्लू मनाली हाइवे पर लग्जरी बसों का ट्रायल जल्द ही किया जाएगा। एचआरटीसी को एनएचएआइ की ओर से सड़क रिपोर्ट का इंतजार है। ढाई महीने बाद कुछ एक जगह को छोड़कर कुल्लू मनाली हाइवे दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया है। रायसन सहित 14 मील में कुछ कार्य करना शेष है। इस दो जगह को छोड़कर बाकी जगह एनएचएआइ ने सड़क दो तरफा वाहनों को बहाल कर दी है। रविवार को भी कार्य के चलते सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक पतलीकूहल से मनाली के बीच सड़क बन्द रही। रात को वाहनो की आवाजाही बन्द रखने के चलते रविवार सुबह के समय भी पतलीकूहल में लम्बा ट्रैफ़िक जाम लगा रहा। दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। इससे पर्यटन कारोबारियों को राहत मिल गई है।
त्रासदी के बाद मनाली में छाई मायूसी अब दूर होने लगी है। मनाली सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में छाई वीरानगी भी अब दूर होने लगी है। जुलाई 10 को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से मनाली से कुल्लू के बीच 12 स्थानों में लगभग 3200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिट गया था। शुरु के दिनों में एनएचएआइ के सुस्त रवैये के चलते काम में देरी हुई एनएचएआइ के हालात को देखते हुए ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं होटलियर्स बुद्धि प्रकाश की अगुवाई में लोग श्रमदान करने उतरे। इन श्रमदानियों के सहयोग से वोल्वो स्टैंड के पास दो मीटर का भाग जल्द बनकर तैयार हुआ। श्रमदानियों द्वारा एनएचएआइ को जगाने के बाद कार्य ने गति पकड़ी और कुल्लू मनाली मार्ग ढाई महीने बाद दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गया। मार्ग के दो तरफा बहाल होने से कुल्लू मनाली के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होने लगी है। 40 किमी सफर को चार घण्टे लग रहे थे लेकिन अब डेढ़ से दो घण्टे में कुल्लू से मनाली पहुंच रहे हैं।
श्रमदान की शुरुआत करने वाले ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ने श्रमदान में सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता श्रमदान में अधिक से अधिक सहयोग करती तो मार्ग जल्द बहाल हो जाता। एनएचएआइ के अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि जल्द ही सड़क लग्जरी बसों के लिए बहाल हो जाएगी। उन्होने बताया कि दो जगह अभी भी कार्य चला है जबकि अन्य जगह सड़क दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो गई है। एचआरटीसी कुल्लू के आरएम नारंग ने बताया कि एनएचएआइ की ओर से सड़क की हालत बेहतर होने की जानकारी मिलने के बाद लग्जरी बस का ट्रायल किया जाएगा। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि कुल्लू मनाली में पर्यटकों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यथासम्भव सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।