बद्दी शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रायल के रूप में शुरू की गई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को पुलिस प्रशासन ने सफल मानते हुए रविवार को रात 8बजे खत्म कर दिया है। अब यहा फिर से सामान्य ट्रैफिक चल सकेगा। बद्दी पुलिस द्वारा ट्रैफिक जाम पर अंकुश लगाने के लिए बद्दी साईं मार्ग पर ट्रैफिक वन वे चलाने के लिए एक सप्ताह का ट्रायल किया जा रहा था।
वहीं बद्दी थाना प्रभारी राकेश रॉय का कहना है कि ट्रायल के दौरान वन वे ट्रैफिक में बहुत हद तक जाम पर अंकुश लगा है औऱ भविष्य में बद्दी क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर लोगों से प्राप्त सुझावों पर विचार विमर्श कर पुलिस द्वारा इस वन वे योजना को पुनः और अधिक ढंग से लागू किया जा सकता है। थाना प्रभारी ने आप जनता से इस संदर्भ में अपने सुझाव बद्दी पुलिस को सांझा करने हेतु मोबाइल न 0765098851 भी जारी किया है और वन वे व्यवस्था को सफल बनाने के लिए बद्दी क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।