पिछले कुछ दिन पहले दिली में चल रहे किसानी आंदोलन में संत राम सिंह की तरफ से ख़ुद को गोली मार आत्महत्या की गई थी और आज उन की याद में ज़िला गुरदासपुर में संत राम सिंह के जद्दी गाँव कोटला शाहिया में गुरुद्वारा साहब में शरंधजली समागम करवाया गया,
इस समागम में गाँव के लोगों और भारतीय किसान यूनियन ( मान) के राष्ट्रीय प्रधान भपिन्दर सिंह मान और आप पार्टी के नेता शेरी कलसी की तरफ से संत राम सिंह को शरंधजली दी गई |इस मौके भारतीय किसान यूनियन ( मान) के राष्ट्रीय प्रधान भपिन्दर सिंह मान ने कहा कि संत राम सिंह जी की शहादत किसानी संगरश को समर्पित थी और आज वह उन को शरंधजली देते हैं और इस के साथ ही दूसरे किसान नेताओं ने कहा कि जिस किसानी आंदोलन को संत राम सिंह ने ख़ुद को समर्पण किया है उस आंदोलन की जल्द जीत होगी |
वहां ही इस समागम जहाँ संत राम सिंह को शरंधाजली दी गई इस के साथ ही दिली में किसानी आंदोलन में शामिल किसानों के हका की अरदास भी की गई |