Breaking News
Shaheed Bhagat Singh Diwas

Himachal: नालागढ़ में शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में दी श्रद्धांजलि

शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्म दिवस के उपलक्ष में नालागढ़ में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस उपलक्ष में नालागढ़ की सभी सामाजिक संस्थाओं, बार काउंसिल व नगर परिषद के सदस्यों ने मिलजुल कर पार्क में इकट्ठे होकर शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई ने कहा कि हम सभी लोगों को शहीद ए आजम भगत सिंह के कदम चिन्हों पर चलना चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उसी प्रकार हमें अपने देश के लिए के प्रति ईमानदारी और वफादारी से हर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम सभी इस पार्क में इकट्ठे हुए हैं और हम सब ने प्रण लिया है कि जिस प्रकार भगत सिंह ने कभी हार नहीं मानी। उसी प्रकार हम भी किसी भी कार्य को लेकर हार नहीं मानेंगे और उसे जब तक वह कार्य सिद्ध नहीं हो जाता उसके लिए प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा आज का युवा नशे की तरफ जा रहा है लेकिन हम सभी युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share