चंडीगढ़, 29 सितंबर 2023। सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर जिस फ़ोटो को उनके घर पर केक कटिंग सेरेमनी के लिए इस्तेमाल किया गया था वो दरअसल एक मिक्स्ड मीडिया पेंटिंग है। वह पेंटिंग ट्राइसिटी के आर्टिस्ट पीयूष पनेसर द्वारा बनाई गई थी जिसे उन्होंने सिद्धू के माता-पिता को उनके घर जाकर उपहार में दिया था। वह पेटिंग पीयूष द्वारा सिद्धू मूसेवाला आर्ट कलेक्शन के लिए बनाई गई पहली पेंटिंग थी। आज प्रेस क्लब में पीयूष ने अपनी बाकी की आर्ट कलेक्शन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आम जनता के लिए लांच किया। इस मौके पर मानसा के पूर्व एमएलए सुखविंदर सिंह औलख ने भी शिरकत की। इस आर्ट कलेक्शन में कुल 6 पेंटिंग हैं जो मिक्स्ड मीडिया आर्ट, कैनवस पेंटिंग आदि हैं। पीयूष ने इस साल सिद्धू के जन्मदिन पर अपनी पेंटिंग्स उनकी हवेली (मानसा) में प्रदशर्न के लिए भी लगाईं थीं।
पीयूष ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि लोग इस कलेक्शन को फिलहाल ‘द मिस्चिफर्स’ की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जल्द ही म्यूजिकल एग्जीबिशन में जनता के लिए पेंटिंग को लाइव किया जाएगा। यह एग्जीबिशन अक्टूबर में चंडीगढ़ में आयोजित होगी जिसमें लोगों को पेंटिंग के साथ-साथ संगीत और एंटरटेनमेंट भरपूर मिलेगी।
पीयूष एक मिक्स्ड मीडिया आर्टिस्ट हैं जो पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं। सिद्धू की पेंटिंग्स के इलावा इन्होंने लाइफस्टाइल और वेडिंग की 50 से ज़्यादा आर्टवर्क बनाई हैं जिसे अब तक दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। पीयूष ने पेंटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा से सिद्धू भाई के साथ काम करने की इच्छा रखता था। मैंने अपने हुनर को इस्तेमाल कर पेंटिंग्स बनाना शुरू किया लेकिन जब तक मैं उन तक पहुंच पाता तब तक वह दुःखद घटना घट चुकी थी। उनके जाने की ख़बर से मेरा मनोबल एक दम से टूट गया। मैंने जो पहली पेंटिंग बनाई थी उसको मैंने उनके पेरेंट्स को उपहार में देने का मन बना लिया था।
उन्होंने आगे बताया कि उनके माता-पिता से मिलने पर मुझे एक अपनापन महसूस हुआ। उनसे मुलाकात ने मेरे अंदर एक बार फिर जोश भर दिया। मैंने अपनी कलेक्शन को पूरा करने का ठान लिया था। बहुत वक़्त और मेहनत लगी लेकिन मैंने अपनी कलेक्शन को पूरा कर लिया और आज उनके आशीर्वाद से मैं अपनी पूरी कलेक्शन डिजिटल प्लेटफार्म पर लोगों के लिए उपलब्ध कर रहा हूँ। यह पेंटिंग्स मैंने सिद्धू भाई के लिए प्यार और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई हैं। मैं अपनी पेंटिंग्स के जरिए उन्हें हमेशा ज़िंदा रखना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि मुझे उनके पेरेंट्स बलकौर सिद्धू और चरण कौर जी का प्यार और आशीर्वाद मिला है जिसके कारण ही मेरी कलेक्शन दुनिया के सामने आई है।