चंडीगढ़
ट्राइसिटी एकता मंच की तरफ से हम एक प्रेस विज्ञापन दे रहे हैं उसमें चंडीगढ़ में बड़ी हुई पार्किंग फीस के मुद्दे पर यह चाहते हैं कि सबके लिए पार्किंग एक समान की जाए बाहर से आने वाले गाड़ियां और चंडीगढ़ की लोकल गाड़ियों में कोई समानता नहीं होनी चाहिए सबके लिए बराबर का रेट रखें इस समय हमारे( संचालक) नरेंद्र जतिकऔर( जनरल सेक्टरी )पुनीत महाजन डाक्टर राजेश शर्मा ( श्री बाला जी हॉस्पिटल संचालक एबेम हिमचल प्रदेश के कोषाधक्ष) कमलजीत पंछी जी मनोज संगर, अलका सूद ,उमाशंकर शर्मा सुभाष चंद्र गुप्ता, कंस्लार सुभाष चावला, काउंसर जतिंदर भाटिया सैक्टर 46 मन्दिर के प्रधान, काउंलर कमलेश, काउंसलर गुरप्रीत गाबी, परवीन नारंग बंटी, आर एल शर्मा , रवि, एनके जिगना, तलवार साहब ,हरबंस लाल शर्मा बीएम खन्ना ,चंडीगढ़ हाई कोर्ट के राजिंदर भाटिया पूर्व प्रधान ,बीके निर्मल,आइए बी एस पठानिया, संजीव मेहरा विकास मेहरा सैक्टर 22,सुरिंदर शर्मा सुरभि ट्रेडर्स, एडवोकेट कुलविंदर सरा, नवीन नागपाल रोशन स्टूडियो सेक्टर 46 ,अशोक शर्मा बाबा बालक नाथ मेंबर ,बुडानिया साहब, संजीव मेहता, त्रि शक्ति मन्दिर सैक्टर 49के संचालक गौरव शर्मा, रविंद्र यादव सैक्टर 32 जी एम सी एच एमआरडी, बी एल मालिक ,हमारे वरिष्ठ मेंबर ग्रुप की तरफ से हम यह प्रेस विज्ञापन दे रहे हैं कि चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन से अनुरोध है की पार्किंग की फीस को कम किया जाए और सबके साथ सहानुभूति बरती जाए और सबके साथ एक रेट रखा जाए
