सीवर की समस्या से परेशान लोगों ने आज खेड़ी पुल पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया । लोगों की मांग है कि कि वजीरपुर रोड पर भरे पानी को खाली कराया जाए । जाम की खबर मिलने के बाद अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया ।
दिखाई दे रहा है यह नजारा खेड़ी पुल का है जहां आज वजीरपुर रोड पर भरे पानी को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया । लोगों के मुताबिक पिछले काफी समय से इस रोड पर पानी भरा हुआ है जिसके चलते उन्हें न केवल निकलने में दिक्कत हो रही है बल्कि पानी भरा होने के चलते बीमारियां भी फैल रही है । लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों, विधायक और सांसद से कहने के बाद भी अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है जिसके चलते उन्हें सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा
जाम की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया । पुलिस का दावा है कि निगम के अधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि कुछ ही दिनों में पानी पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा । इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया ।