Breaking News

सीवर की समस्या से परेशान लोगों ने आज खेड़ी पुल पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया

सीवर की समस्या से परेशान लोगों ने आज खेड़ी पुल पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया ।  लोगों की मांग है कि कि वजीरपुर रोड पर भरे पानी को खाली कराया जाए । जाम की खबर मिलने के बाद अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया । 

दिखाई दे रहा है यह नजारा खेड़ी पुल का है जहां आज वजीरपुर रोड पर भरे पानी को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया । लोगों के मुताबिक पिछले काफी समय से इस रोड पर पानी भरा हुआ है जिसके चलते उन्हें न केवल निकलने में दिक्कत हो रही है बल्कि पानी भरा होने के चलते बीमारियां भी फैल रही है  । लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों, विधायक और सांसद से कहने के बाद भी अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है जिसके चलते उन्हें सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा

जाम की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया । पुलिस का दावा है कि निगम के अधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि कुछ ही दिनों में पानी पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा । इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया । 

About sash

Check Also

भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारी

चरखी दादरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share