हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से संधोल मार्ग पर गैस सिलिंडर लेकर जा रहा एक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया। जिसके बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। जाखू के करीब हुई इस घटना के चलते गैस के सिलिंडर फटने से जोरदार धमाके हुए और धमाका इतना भयावक था कि दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई दीं।
हालांकि, ट्रक चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मौके पर पुलिस व अग्निशमन की टीमें पहुंच गई हैं। एतिहयात के तौर पर क्षेत्र में आम जनता को सड़क मार्ग से दूर किया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा वह सड़क मार्ग बंद करवाया गया।