Breaking News
Himachal News

सरकाघाट में घंटो से फसा ट्रक, मिलो दूर तक लगी रही वाहनों की कतारे

सरकाघाट। निर्माणधीन जालंधर मनाली सरकाघाट धर्मपुर नेशनल हाईवे लगातार हजारों लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। रविवार रात को कंपनी द्वारा सड़क पर गटका डाला गया जिसके चलते अस्पताल रोड को जाने वाले सड़क में ईंटों से भरा हुआ ट्रक धंस गया। जिसे दोपहर 3:00 बजे तक लगातार प्रयासों के बाद निकाल तो दिया गया परंतु दूसरी और सड़क खुदाई के कारण टूटी सीवरेज पानी और जल निकासी की नालियों का सारा पानी कच्ची सड़क में दलदल बन गया जो भी वहां चढ़ाई चढ़ रहा था वह उसमें धंस रहा था। लाख कोशिशें के बाद कंपनी कोई भी हल नहीं निकाल सकी और जाम लगातार बढ़ता ही गया दो छुट्टियों के बाद सोमवार सबसे व्यस्त दिन होने फोन और रिटायरमेंट करवा चौथ की खरीदारी के साथ-साथ सरकाघाट में स्टेट टूर्नामेंट होने के कारण पहले ही भारी भीड़ थी। जिसके चलते इस जाम में हजारों लोगों को परेशान होना पड़ा यही नहीं जो बीज लेने किसान बाजार में आए थे वह भी शाम तक जाम में फंसे रहे हाईवे पर लगे जाम के कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वापस जाने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ जोगिंदर नगर धरमपुर हमीरपुर बिलासपुर आदि शहरों को आने जाने वाले तमाम बाहरी लोगों को भी परेशान होना पड़ा गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल से जब से कंपनी ने हाइवे निर्माण का काम संभाला है तब से ये हाईवे आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय मंत्रियों से इस जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share