ट्रक यूनियन नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और नालागढ़ के विधायक के.एल. ठाकुर के नेतृत्व में गुड्स टैक्स की पैनल्टी माफ करने और बद्दी में ट्रक यूनियन की जमीन को यूनियन के नाम कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिले। यूनियन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।
ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुड्स टैक्स के पैनल्टी टैक्स से भी कई गुणा अधिक है। ट्रक संचालक पहले ही मंदी की मार झेल रहे है। लोगों ने अपनी जमीन उद्योगों के नाम करने के बाद ट्रक डाले है और अब टैक्स और पैनल्टी के चलते ट्रक चालकों को काम करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने गुड्स टैक्स पर लगाई गई पैनल्टी को माफ करने की मांग की है। यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि बद्दी में ट्रक यूनियन के नाम पर अभी तक जमीन नहीं हुई है। यहां पर ट्रक खड़े करने के लिए ट्रक चालकों को काफी दिक्कत आ रही है। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री ने जमीन को ट्रक यूनियन के नाम करवाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में उचित फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है जल्द इस मामले ट्रक संचालकों को राहत प्रदान की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह, महासचिव दिनेश कौशल, कैशियर मेहरचंद, ट्रक आप्रेटर सोसायटी के प्रधान जितेंद्र ठाकुर, कैशियर इन्द्रजीत सिंह, उपप्रधान ईश्वर ठाकुर, उपप्रधान चनन सिंह, कार्यालय सचिव मनमोहन सिंह, तलविन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, गुलजारी लाल, सोहन सिंह, सुभाष चंद, सर्वजीत सिंह, चनन सिंह, नत्थू सिंह समेत सभी पदाधिकारी शामिल रहे।
