Breaking News

मनुस्मृति के आधार पर जातिगत भेदभाव कायम रखने की कोशिश : एडवोकेट विवेक हंस गरचा

चंडीगढ़. पंजाब में अनुसूचित जाति (एससी) से संबंधित आरक्षित वर्ग की नौकरियों और अन्य लाभों पर फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से जरूरतमंदों के संवैधानिक अधिकार को मारने के मामलों को लेकर “न्यू कांग्रेस पार्टी” पंजाब ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। और मांग-आधारित समर्थन आरक्षण के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ मोहाली में विरोध प्रदर्शन किया ।

इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए “न्यू कांग्रेस पार्टी” के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा, उपाध्यक्ष प्रिंसिपल तीर्थ राम सहोता, महासचिव रवि हंस, संगठन सचिव मनोज झा, प्रबंध सचिव करमबीर ढींगरा, सचिव गगन घुम्मन, सलाहकार एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने कहा।अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्गों के आरक्षण संबंधी संवैधानिक अधिकारों को फर्जी प्रमाणपत्रों के माध्यम से हड़पने का गंभीर मामला देश की राजनीतिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों और इसके पीछे राजनीतिक एवं उच्च नौकरशाही की अभिव्यक्ति है।

केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि यह एक चिंताजनक घटना है कि विभिन्न निचले वर्गों के हितों की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा के लिए उपलब्ध लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता है, जिसका कारण पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, खेल श्रेणी, विकलांगता श्रेणी आदि के मामलों में भी ऐसा हो रहा है।

न्यू कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था में इस तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के अलावा, निजीकरण, उदारीकरण और वैश्वीकरण जैसी नव-उदारवादी आर्थिक नीतियों के तहत सरकारी विभागों के आकार में कटौती के खिलाफ संघर्ष में शामिल होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इन जनविरोधी नीतियों के रास्ते पर चलते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सार्वजनिक क्षेत्र के माध्यम से जनता को रोजगार और जनकल्याण के कार्य उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी से हाथ खींच रही हैं।

केन्द्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि मनुस्मृति के आधार पर जातिगत भेदभाव कायम रखने की कोशिश करने वाली साम्प्रदायिक ताकतों से सावधान रहते हुए नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में अलगाववाद आधारित बदलाव कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को तोड़ने, सभी परस्पर विरोधी दलों की एकता को तोड़ने का प्रयास करें। जनहित के लिए एकजुट होना चाहिए। समय की अनिवार्य आवश्यकता है।

About ANV News

Check Also

Ramveer Bhatti

पेट्रोल व डीज़ल से चलने वाले वाहनों की रजिस्ट्रेशन की कैपिंग गैर जरूरी व जनविरोधी – रामवीर भट्टी

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के महासचिव रामवीर भट्टी ने प्रशासन द्वारा इवी पॉलिसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share