(रितेश चौहान)- उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलवान के गांव भरनाल में में सन 1972 में बृजलाल ठाकुर के घर पैदा हुई जुड़वा बेटियों का लालन-पालन के बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ सन 1991मे ग्राम मसयानी में साधारण संपन्न परिवारों में एक ही दिन शादीयां हुई। शादी के बाद दोनों बहिनों का खुश जीवन व फलता- फुलता सरकारी नौकरी पेशा बाले परिवार है मिना देवी की कुछ वर्ष पहले दोनों किडनियां खराब हो गई थी और लगभग चार से पांच वर्ष तक पी जी आई चंडीगढ़ में ईलाज चलता रहा है परंतु उन्हें किडनियों को कोई फर्क नही पड़ा ।
किडनियों को फर्क न पड़ने के कारण डॉक्टरों की सलाह के अनुसार किडनी का ट्रांसप्लांट करना ही आखिरी समाधान था और मीणा देवी की छोटी बहन चम्पा देवी ने अपनी जुड़वा बहन को किडनी दान देकर नई जिंदगी दी जिनका ऑपरेशन 27 जनवरी को पीजीआई चंडीगढ़ में हुआ आज दोनों बिल्कुल ठीक-ठाक हैं परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है तथा इलाका में प्रशंसा हो रही है कि एक इंसान दूसरे को अपना अंग देकर कई मरीजों की जिंदगियां बचा जा सकते हैं।