Breaking News

झज्जर गुरुग्राम मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर हुए एक भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव दूुबलधन निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र रामनिवास व 22 वर्षीय सचिन पुत्र बिजेन्द्र के रूप में हुुई

है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर केे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी ने बताया कि

सूचना मिली थी कि गांव याकुबपुर के पास एक सडक़ हादसा हुआ है। दो युवकों की जान चली गई। दोनों मृतक सचिन और मोहित याकूबपुर के पास एक

कम्पनी में काम करते थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। जब वह डयूटी खत्म होने के बाद अपने गांव जा रहे तो बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।  सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची  और घटना स्थल का मौका पर मुआयना किए जाने के बाद दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। जांच

अधिकारी युद्धवीर का कहना है कि  आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। लेकिन ट्रक के नम्बरों से ट्रक व चालक की पहचान हो गई है। इस बारे में नामदर्ज पर्चा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले में प्रत्यक्षदर्शी मुकेश नामक युवक के बयान पर कार्यवाहीं की गई है। उसी ने ट्रक व ट्रक चालक की पहचान कर रखी है। फिलहाल मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्यवाहीं अमल में लाई जा रही है।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share