Breaking News

मोहाली में बाईक दुर्घटना में संधोल के दो युवकों की मौत

(रितेश चौहान)- चंडीगढ़ के नज़दीक एसएएस नगर मोहाली पंजाब के बलौंगी में मंडी जिला के संधोल के दो नौजवान युवकों कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।सोमवार देर रात्रि करीब डेढ़ बजे दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे ने एसएएस अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विवेक भाटिया 25 वर्ष पुत्र धर्मचंद दतवाड़ और राहुल 24 वर्ष पुत्र राजेश कुमार लसराणा संधोल के रूप में हुई है। दोनों युवक खरड़ में एक निजी होटल में नौकरी करते थे।मिली जानकारी के हादसे की वजह नशे में तेज रफ्तार से बाइक को चलाने की वजह रही।हाल ही में राहुल की मां ने जैसे कैसे अपने लादले को ये बाइक खरीद कर दी थी।दुर्घटना की इतनी भयावाह थी थी कि एक शख्स की शक्ल पहचाना भी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बन गयी।इधर घटना की जानकारी मिलते ही संधोल में भी स्थानीय पुलिस ने इसे बाइक सवारों पर कड़ी नकेल कस के रख दी है ।

पिछले 3 दिनों में दर्जनों चलन ऐसे बेक़ाबू बाइक सवारों के चालान काटें गये हैं।स्थानीय पुलिस ने अब ऐसे बाइक सवारों की बाइक जब्त कर घर वालोँ को बुला कर ही बाइक उन्हें सौंप रहें हैं।काबिले गौर रहे कि संधोल व आसपास में आजकल नए युवा बाइक को बिना किसी खोफ के खूब ताबड़ टाइड स्पीड से सारे राह मिल रहे हैं जो न सिर्फ खुद बल्कि आम लोंगों के लिए भी परेशानी का सबब बन हुए हैं।मोहाली पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन खरड़ पहुंच गए, मंगलवार सुबह 10 बजे दोनो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए खरड़ ले जाया गया। मंगलवार शाम तक दोनों युवकों के शव घर पहुंचने की उम्मीद है। दोनो युवक एक ही पंचायत दतवाड़ के रहने वाले थे । दतवाड़ पंचायत प्रधान वीर चंद ने बताया की मंगलवार शाम को दोनो युवकों के शव घर पहुंचने की उम्मीद है।जिनका अन्तिम संस्कार बुधवार को होगा।

About ANV News

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share