Breaking News

सड़को पर घूम रहे लावारिश पशु दे रहे हादसों को नियोता

जीरकपुर । शहर वासियों से टैक्स लेने के बावजूद लोगों को समस्याओं से राहत नही मिल रही है। सड़को पर घूम रहे लावारिश पशु लोगों ने के लिए मुसबित बनते जा रहे हैं। लेकिन काऊंसिल अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं। लावारिश पशुओं की तादाद इतनी बढ़ गई है कि वह अब झुंड बनाकर घूमने लगे है और सड़को पर बैठे आम मिल जाते हैं। जो रात के हादसों का कारण बनते हैं। दिन में सड़को पर पशु कम दिखाई देते हैं, क्योंकि एक तो ट्रेफिक ज्यादा होता है और दूसरा चारे के इंतजार में इधर उधर घूमते रहते हैं। लेकिन रात होते ही यह पशु सड़को पर आ जाते हैं। रात में पशु अंधेरे के कारण दिखाई नही देते और हादसा हो जाता है। जिस कारण पशुओं का नुकसान भी होता है और वाहनों का भी भारी नुकसान होता है। जिसकी जिम्मेवारी कोई नही लेता। जबकि नगर काऊंसिल की जिम्मेवारी बनती है कि वह लवारिश पशुओं शहर में घूमने से रोकने के लिए कोई स्थाई हल करे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम वर्षों टैक्स जमा करवाते हैं, सरकार द्वारा भी काउ सेस लिया जाता है। लेकिन बावजूद इसके सड़को पर घूम रहे पशुओं की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा। पिछले एक साल की बात करें तो कई ऐसे हादसे हो चुके हैं। जिस कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। लेकिन इन हादसों के बावजूद काऊंसिल अधिकारी गहरी नींद हो स रहे हैं। लोग पिछले सरकारों पर नाकामी का रूप लगाते रहे हैं और आम आदमी की सरकार बनने से पहले उनके नेताओं द्वारा धरने लगाकर काउ सेस का मुदा उठाया गया था। लेकिन अब आम आदमी पार्टी को भी एक साल बीत चूका है लेकिन समस्या वैसे की वैसे खड़ी हुई है। स्थानीय लोगों की मांग है की काऊंसिल अधिकारियों और सरकार को इस तरफ ध्याना देना चाहिए और उनकी समस्या को खत्म करना चाहिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में एक गौशाला बनी हुई है, जिस में करीब 700 गाय भी मौजूद हैं। लेकिन बावजूद इसके शहर की गलियों, सड़को पर सेंकड़े लावारिश पशु घूम रहे हैं। जो पार्को में खेल रहे बच्चों और सैर कर रहे बजुर्गों को शिकार बनाते हैं। लोगों का कहना है कि जब सड़क हादसे में कोई गाय आदि जख्मी होती है या मर जाती है तो वह धरना लगाकर बैठ जाते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई आगे नही आता है। जबकि यह हम सबकी भी जिम्मेवारी बनती है।


लावारिश पशुओं को पकड़ने के लिए हमारी टीम समय समय पर काम करती रहती है। जब टीम पकड़ने जाती है तो पशु गायब हो जाते है, किसी दिन शाम को टीम भेजकर कार्रवाई करनी पड़ेगी। जिस पर जल्द विचार किया जाएगा।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share