Breaking News
Sarkaghat News

गोपालपुर में शुरू हुई अंडर-19 खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रदेश कांग्रेस सचिव पवन ठाकुर ने किया शुभारंभ

सरकाघाट : अंडर-19 खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर के खेल मैदान में शुरू हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में 19 स्कूलों के लगभग 280 छात्र भाग ले रहे हैं तथा 50 के लगभग ऑफिशियल स्टाफ भी शामिल है रविवार को मुख्य मुकाबलों में कबड्डी में जमनी ने रखोटा को,लार्ड कांनवैट ने मसेरन को देव ब्राडता ने नव ज्योती सरकाघाट को व बगडा गलू ने टिक्कर को बैडमिंटन में सरकाघाट ने जमनी को खो, खो, में चंदैस ने रिस्सा , गोपालपुर ने मसेरन , बालीवाल के मुकाबले में थौना ने टिक्कर, को हराया चैस के मुकाबले में खिलाड़ी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं|

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर द्वारा किया गया स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पवन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है ।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को ₹5000 दिए तथा स्कूल के खेल मैदान को ₹1 लाख देने की घोषणा की और साइंस लैब के लिए शिक्षा मंत्री से बात करके धन मुहैया कराने का भी भरोसा दिया इस अवसर पर शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी गुलेरिया सरकाघाट कांग्रेस के अध्यक्ष अध्यक्ष लकशरी राम , जिला खेल अधिकारी सुखदेव सिंह, देवदत्त प्रेमी एवम विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share