सरकाघाट। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र की पीपली- भराड़ी पंचायत के गांवों कौहन, करनोहल, बल्ह, पाडछू गांवो में जनता से सीधा संवाद किया। अपने इस कार्यक्रम के तहत गांव कौहन में विधायक ने कहा इस गांव में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इस गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एक विकास समिति गठित करें और वह समिति पारदर्शिता से गांव के विकास के लिए योजना बनाए और समयबद्ध सीमा में उन्हें सौंपे। विधायक ने कहा कि हालांकि प्रदेश इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है लेकिन फिर भी विकास के कामों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों के घरों के पास भारी बारिश से गिरे हुए सभी लहासों को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाएगा। चंद्रशेखर ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को विकास की योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने गांव के लिंक रोड की मुरम्मत और निर्माण के लिए चार लाख रूपए की राशि स्वीकृत की। इसके बाद उन्होंने करनोहल,पीपली, बल्ह और पाडछु गांवो में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याओं को हल करने के अधिकारियों को आदेश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत प्रतिनिधि,पार्टी के पदाधिकारी,और विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहे।