झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खट्टर सरकार को हर एंगल पर फेल बताया है और कहा है कि इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है। दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को झज्जर जिला स्थित बेरी विस क्षेत्र के गांव डीघल में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह मे भाग लेने आए थे। उनके साथ बेरी हलके के विधायक व पूर्व स्पीकर डा.रघुबीर सिंह कादयान भी मौजूद थे। यहां मीडिया के रूबरू हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार हरियाणा में इस कदर फेल हो चुकी है कि अब प्रदेश के कोने-कोने से आवाज आ रही है की खट्टर सरकार जा रही है और हरियाणा में एक बार फिर से भूपेन्द्र हुड्डा की सरकार आ रही है।
उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी को लेकर तो अपनी जमकर भड़ास निकाली,लेकिन अपनी ही पार्टी के नेता और कांग्रेसध्यक्ष उदयभान के विवादित बयान पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने संसद में रमेश विधूड़ी की कार्यशैली को अमर्यादित बताया,लेकिन उदयभान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने इतना हीं कहा कि उदयभान अपनी बात इस बारे में रख चुके है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार के राज में महंगाई बेलगाम है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि इस राज में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। पानीपत की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने प्रदेश के विकास और खुशहाली को पटरी से उतारा है। अब प्रदेश का हर वर्ग हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार की बांट जौह रहा है।