Breaking News

29 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे रैली को संबोधित

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में 30 जून को होने वाली रैली के लिए रैली स्थल का दौरा किया इस अवसर पर उनके साथ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास,  पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा , समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन रोजी मलिक, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से डीसी आयुष सिन्हा,एसपी मोहित हांडा तथा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कंवरपाल ने रैली स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कंवरपाल ने कहा कि 29 जून को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी तथा इस रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है उन्होंने दावा किया कि यह रैली आज तक की सबसे सफल रैली होगी तथा इसमें 20हजार लोग पहुंचेंगे। कंवरपाल ने कहा कि राजनाथ सिंह के साथ राज्यसभा सांसद रामप्रकाश जांगड़ा , प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेता पहुंचेंगे तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी रैली में पधारें। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा करना चुनाव आयोग का काम है लेकिन मुझे लगता है कि लोकसभा के साथ चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की घोषणा भी कर सकता है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है। गठबंधन के विषय में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठबंधन का फैसला हाईकमान को करना है तथा 29 जून को होने वाली रैली चुनावी रैली नहीं बल्कि हिसाब किताब रैली होगी क्योंकि 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ हमने क्या-क्या किया उसका पूरा लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखेंगे । एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कंवर पाल ने कहा कि किसानों के लिए जितना काम हमारी सरकार ने किया है किसी सरकार ने नहीं किया भले ही वह एमएसपी पर फसलें खरीदने का मामला हो ,एक मुश्त 1100 करोड़ रूपया किसानों का माफ करने का मामला हो  या फिर सस्ती दरों पर बिजली देने का मामला हो। जब उन्हें बताया गया कि 200 से अधिक किसानों के नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से सूरजमुखी के लिए कट गये हैं तो उन्होंने कहा कि हम इस पर संज्ञान लेंगे । टूटी सड़कों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर हलके के विकास के लिए तीस करोड की राशि दी है तथा अगले 3 महीने में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी लिंक मार्गों को ठीक कर दिया जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा कि स्कूल शिक्षा मंत्री के बड़े दावों के बाद असल में रैली कैसी होती है फिलहाल बीजेपी इसे एक बहुत बड़ी रैली होने का दावा कर रही है। वही यह भी देखना होगा कि अंबाला लोकसभा के अंतर्गत जगाधरी अनाज मंडी में हो रही है रैली मिशन 2024 के लिए क्या प्लेटफार्म तैयार कर पाती है।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share