Breaking News

पानीपत में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 

पानीपत में आयोजित गौरवशाली भारत रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला… अनुराग सिंह ठाकुर ने रैली में पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल के बारे में खूब बखान किया और मंच से कांग्रेस पार्टी और 15 विपक्षी दलों को खूब निशाने पर लिया…अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा…उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने  जीजा को भ्रष्टाचार करने और बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी…उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी अभी बेल पर बाहर है …अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी बीते कल पटना में विपक्षी नेताओं की एक बैठक हुई बैठक में विपक्षी दल तो साथ आये पर नेताओं के दिल नहीं मिल पाए…अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते कल पटना में 5 घंटे विपक्षी दलों की बैठक हुई लेकिन उस बैठक में निकला क्या सिर्फ खाने का लुत्फ उठाते रहे और उसके बाद लालू प्रसाद यादव कहते हैं राहुल जी अब शादी कर लो मम्मी बड़ी नाराज है…

अनुराग ठाकुर ने कहा विपक्ष का एजेंडा राहुल गांधी की शादी करवाना है उन्होंने कहा अरे विपक्ष वालों पहले तो तुम लोगों ने कांग्रेस को घर बैठा दिया और अब राहुल को कहते हो शादी कर लो

उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए कहा कि कल की बैठक से निकला क्या अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले यह नाटक मंडली विपक्षी दल इकट्ठा हो चुकी है…जनता इन पर हँसेगी, और इनको एक बार फिर घर पर बैठायेगी और फिर से देश में 300 पार मोदी की ही सरकार आएगी… अनुराग ठाकुर ने मंच से दौड़ते हुए कहा कि मोदी सरकार में वह सब हुआ है जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था उन्होंने कहा जो कभी सोचा न था कि धारा 370 हटेगी आज उसको हटा दिया है और जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है जो कभी सोचा ना था कि देश में राम मंदिर बन पाएगा वह राम मंदिर बना कर मोदी सरकार ने दिखा दिया है…अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंग्रेजों ने सालों हमें गुलाम बनाया अब देश बदल चुका है और उन अंग्रेजों को अब पीएम मोदी ने दिखा दिया है और देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में पांचवें नंबर पर लाकर रख दिया है… आज भारत देश की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कांग्रेस सरकार में सिर्फ घोटाले सामने आते थे कभी 2जी घोटाला कभी कॉमनवेल्थ घोटाला, कभी समरीन घोटाला कभी अंतरिक्ष घोटाला कभी अगस्तावेस्टलैंड का घोटाला और कभी जीजा जी का घोटाला…अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरे हरियाणा वालों सबसे ज्यादा लाभ तो जीजा जी को हरियाणा से ही मिला है

पिछली सरकार ने जीजा जी को बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है…पिछली सरकार ने नेशनल हेराल्ड में भी भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है….

रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। जनता को कहा कि आपने देश को लूटने वाली कांग्रेस को हराया। मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष पीएम का स्वागत करते हैं। कांग्रेस राज में घोटाले हुआ करते थे। पूर्व की सरकारों में घोटालों का बोलबाला था। 

इटली के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता कहा है। देश के साथ आज विदेशों में भी मोदी-मोदी की गूंज है।

 यूरोप के 28 देशों से ज्यादा बड़ी आबादी को भारत मे ढाई साल मुफ्त अनाज दिया गया। रूस की आबादी से ज्यादा लोगों को फ्री वैक्सीन दी गई। 

अनुराग ठाकुर बोले मेडल देने वाली धरती को मैं नमन करता हूं। मोदी को चाय बेचनेवाला कहते थे, आज वही मोदी देश नहीं बल्कि दुनिया के लोकप्रिय नेता बन चुके है। मोदी जी तो चाय बेचते थे पर कांग्रेस सरकार तो देश बेचने का काम करती थी। अपने जो सोचा नहीं था, वह नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने वाले वह भारतीय नेता है। अमेरिका यात्रा से पूरी दुनिया में मोदी-मोदी हो रही है। नरेंद्र मोदी ने ऐसे काम किए कांग्रेस ने कभी नहीं सोचे, न किया। मोदी ने देश की 3 करोड़ जनता को पक्के मकान दिए हैं। 12 करोड़ जनता को घर में शौचालय दिए। 80 करोड़ जनता को घर बैठे राशन दिया। 

 नीतीश कुमार की सरकार में 1750 करोड़ का पुल पिछले दस साल से बन रहा है, वह अब तक नहीं बना, पर गिर दो बार गया। जिस धरती पर नेता जी सुभाष चंद्र ने नारा दिया था की तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा। वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आज का नारा है, तुम मुझे नकद दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगी।

अनुराग ठाकुर ने मंच पीएम मोदी के कार्यकाल में करवाए गए कार्यों का खूब बखान किया उन्होंने कहा कि देश में 740 ट्राईबल स्कूल की शुरू करने की मंजूरी दी। OROP देने के साथ जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई। 9 सालों में 70 हजार MBBS सीटें बढ़ाई गई।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

“नशामुक्त भारत” अभियान के तहत गांव जगमालवाली में ग्रामीणों को नशा व साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक

सिरसा। “नशामुक्त भारत” अभियान के तहत जिला के कालांवाली डीएसपी गुरदयाल सिंह तथा थाना प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share