यमुनानगर के एक कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा…दोनों नेताओं ने कांग्रेस की भारत बचाओ रैली ,एनआरसी, और राहुल गांधी के वीर सावरकर वाले बयान पर आड़े हाथों लिया… कटारिया ने कहा कि आज कांग्रेस बौखला चुकी है… न उनके पास कोई नीति और न ही कोई कार्यक्रम….2035 तक भी कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है….वहीं शिक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के वीर सावरकर वाले बयान पर कहा कि वो सावरकर हो ही नहीं सकता, वीर सावरकर का कोई मुकाबला नही है, गांधी और सावरकर का कोई मेल नही है, सावरकर के आगे क्या है राहुल गांधी, सावरकर बहुत आदरणीय है… देश के लिए सब उनके आगे