हिसार में डाबडा चौक पुल के नीचे कौर जिम का उद्घाटन सेवानिवृत IAS अधिकारी व केंद्र के इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक इंटर पाल्यमेंट्री अफेयर्स मंत्री मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने उद्घाटन किया…. इस मौके उनके साथ हरियाणा के डिप्टी स्पीकर व नलवा के विधायक श्री रणवीर गंगवा, मेयर श्री गौतम सरदाना, रोहतक के उपायुक्त श्री आर.एस. वर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे…. हिसार के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष, मंडल चुनाव सह प्रभारी चन्द्राराम गुर, कमल गुरी व जिम के डारेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविख्यात बोडी बिल्डर संग्राम चौगले के साथ बोडी बिल्डर राहुल कुमार प्रजापति, कैलाश प्रजापित, महेश नेगी ने भी भाग लिया