Breaking News
Nitin Gadkari

Faridabad News: सेक्टर 16 के निजी अस्पताल के कैंसर इंस्टिट्यूट का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद के सेक्टर 16 में निजी मेट्रो अस्पताल के कैंसर इंस्टिट्यूट का आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिबन कार्ड कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मेट्रो ग्रुप आफ अस्पताल के चेयरमैन प्रोफेसर पुरुषोत्तम लाल, मेट्रो कैंसर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सुमित गुप्ता उपस्थित रहे, जिनके साथ फरीदाबाद के अलग-अलग विधानसभाओं से कई विधायको ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा की कैंसर जानलेवा बीमारी है और इस पर रोक लगाने के लिए प्रीवेंटिव डिक्टेशन पर जोर देना चाहिए। इससे कैंसर रोगियों की जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पहले ही उनकी भांजी की भी कैंसर से मौत हो गई थी। उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों का आव्हान करते हुए कहा कैंसर के कारणों को जानने के लिए उसके मूल में जाना होगा। अभी तक पता चला है कि कैंसर का प्रमुख कारण फसलों में उपयोग होने वाले केमिकल युक्त उर्वरक और खाद भी है। इसके लिए सरकार को देश में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देना चाहिए। इसके अलावा वाहनों से प्रदूषण होता है इसे कम करने के लिए बायोफ्यूल पर भी काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनका वाहन हाइड्रोजन से चलता है और फिलिंग के लिए फरीदाबाद के इंडियन ऑयल में आता है। उनकी स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रुचि रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बड़े बदलाव आए हैं लेकिन अंग प्रत्यारोपण अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, जिस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने मेट्रो ग्रुप आफ अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल को कैंसर अस्पताल बनाने के लिए बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर लाल को मेडिकल कॉलेज भी बनाना चाहिए क्योंकि मेडिकल कालेज अस्पताल को कोस्ट इफेक्टिव बना देता है।

About ANV News

Check Also

Haryana News

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिल रहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

चंडीगढ़, 10 दिसंबर। हरियाणा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share