उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने मतदान केंद्र पर वोटों की गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को ट्वीट कर शिकायत की है। अतुल प्रधान ने लिसाड़ीगेट के फतेहउल्लापुर चौकी इंचार्ज पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर की।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने बी बीजेपी पर आरोप लगते हुए एक वीडियो शेयर की और उसमे लिखा : आप इस वीडियो से अंदाजा लगा सकते है, बीजेपी कितनी हताश है और शांतिपूर्ण मतदान कर रहे लोगों पर लाठीचार्च करना निंदनीय है ! कृपया निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग संज्ञान लेकर कार्यवाही करे !